आजमगढ़: निजामाबाद थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर कृष्णमुरारी मिश्र ने बीती शाम अपने हमराहियों के साथ वाह चेंकिग के दौरान निजामाबाद बाई पास के तिराहे पर रानी की सराय एवं सरायमीर थानाक्षेत्र से चोरी गई दो अदद मोटरसाइकिल के साथ तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस अधिकारी ने देते हुए बताया कि फैसल उर्फ अहमद, अजय एवं महेश निवासी कोटिला के कब्जे से होरी होण्डा शाइन यूपी 50एफ 0452 तथा स्पेण्डर प्रो यूपी 50एएफ 0282 दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जहानागंज थाना क्षेत्र के कुर्बानपुर तिराहे से वाहन चेकिंग के दौरान जलालपुर ग्राम निवासी बृजेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिल और बरामद किया, जबकि दो अन्य साथी फरार हो गये। वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज चक्रपानपुर हरेन्द्र कुमार यादव व अन्य सिपाही मोजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment