.

.
.

बरदह विवाद में लापरवाही पाये जाने पर एसपी ने उपनिरीक्षक को किया निलंबित

ठेकमा: आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर में चार-पांच दिन पूर्व रंजीत राजभर पुत्र शिवकुमार की बकरी दूसरे पक्ष के तौकिर पुत्र अहमद के खेत मे चली गई थी। जिसमे रंजित राजभर के साथ दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट किया गया था। जिसमे रंजित राजभर को चोट लगी थी। थानाध्क्ष बरदह द्वारा तौकिर अहमद को गिरफ्तार कर चालान किया गया था। वही शुक्रवार की सुबह 08:00 बजे प्रात: उपरोक्त प्रकरण को लेकर प्रथम पक्ष के हृदय प्रसाद राजभर पुत्र बाबूराम राजभर, छोटे लाल राजभर पुत्र हंसु राजभर व दूसरे पक्ष के शमीम अहमद पुत्र स्व. हाकिम, आलम पुत्र जावेद के बीच मारपीट हो गयी। दोनो पक्षो के उपरोक्त घायल व्यक्तियों को पुलिस द्वारा चिकित्सीय उपचार हेतु हास्पिटल में भर्ती कराया गया। इस घटना से पुर्व मे हुई घटना मे हल्का प्रभारी द्वारा कठोर कार्यवाही न किये जाने के कारण पुन: पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट हुआ, जिस पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद सोनकर को निलंबित कर दिया गया तथा जनपद के समस्त प्रभारीनिरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी को निर्देशित किया गया कि किसी भी घटना के सम्बन्ध मे उचित कार्यवाही न करने की वजह से पुन: उसी घटना को लेकर विवाद होता है तो सम्बन्धित प्रभारीनिरीक्षक/थानाध्यक्ष/चैकी प्रभारी/हल्का प्रभारी को निलंबित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment