.

.
.

आस्ट्रेलियन ओपन में एम्पायरिंग कर लौटे अजेंद्र का बैडमिंटन संघ ने किया स्वागत

आजमगढ़। भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में पांच दिवसीय आस्ट्रेलियन ओपन बी0डब्लू0एफ0 (बीडब्लूएफ) सुपर-सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता में बतौर अम्पायर शामिल हुए अजेन्द्र राय प्रतियोगिता समापन के बाद अपने गृह जनपद पहुंचे, जहां अम्पायर श्री राय का जिला बैडमिंटन एसोसिएशन आजमगढ़ की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। आस्ट्रेलिया ओप सुपर सीरिज में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक प्रशिक्षक अजेन्द्र राय ने कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत ने लगातार विश्व बैडमिंटन संघ की तीन सुपर सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में सिंगापुर, इंडेनेशिया एवं आस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के साथ साथ इंडोनेशिया व आस्ट्रेलिया सुपर सीरिज में एक सप्ताह के अंदर दो खिताब जीत कर विश्व में देश का नाम गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर उनके आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 50 लाख रूपये नगद, 1000 गज जमीन (कीमत चार करोड़ लगभग) के साथ साथ प्रथम श्रेणी के राजपत्रित अधिकारी (उपजिलाधिकारी) का पद श्रीकांत को देने की घोषणा विजयवाडा में हुए एक समारोह में किया। इस घोषणा से पूरे देश में बैडमिंटन को एक नई ऊंचाई मिलेगी जिससे बैडमिंटन खेल को बढ़ावा मिलेगा। श्री राय ने आगे कहा कि श्रीकांत अपना यही प्रदर्शन जारी रखेंगे तो वो कुछ ही समय में उनकी गिनती दुनिया के प्रथम खिलाड़ी के रूप में होगी। उन्होंने पीवी सिंधू को विश्व स्तरीय खिलाड़ी बताते हुए कहा कि यदि सही रणनीति का प्रयोग हुआ होता तो संभवतः आस्ट्रेलिया ओपन का महिला खिताब भी साइना नेहवाल व पीवी सिंधु को ही मिलता है। आजमगढ़ एवं पूर्वांंचल में बैडमिंटन परिणामों को लेकर असहज भाव से बोलते हुए श्री राय ने कहा कि जब तक यहां अभिभावक एवं खिलाड़ी अनुशासित व व्यवसायिक ढ़ंग से आगे नहीं आयेंगे तब तक वांछित परिणाम नहीं मिलेगा। समय निकलने के बाद यहां के खिलाड़ी अन्य प्रदशों में जाकर बड़ी राशि खर्च कर रहे है किंतु स्थानीय स्तर पर वे मानकनुरूप शटल काक का भी प्रयोग नहीं करते, साथ ही खेल निदेशालय का बैडमिंटन हाल तो मददगार है किंतु योजनाबद्ध ट्रेनिंग हेतु प्राइवेट क्लब या बैडमिंटन हाल की अत्यन्त आवश्यकता है। स्वागत करने वालों में डा डीपी राय अध्यक्ष, सचिव डा पीयूष कुमार सिंह, राकेश राय, राजेद्र प्रसाद यादव, रमाकांत वर्मा, सिद्धार्थ सिंह, डा अमित सिंह, विजय सिंह, केएम श्रीवास्तव, अजय अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पुनीत राय, सचिन सिंह, बृजेन्द्र पांडेय, हरिओम सिंह आदि मौजूद रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment