आजमगढ़ 28 अप्रैल 2017 --- प्रभारी जिलाधिकारी पीपी सिंह ने बताया कि जनपद में 01 मई 2017 से 30 जुन 2017 तक कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट के अधिनस्थ सभी राजस्व/कार्यकारी मजिस्ट्रेटों के न्यायालयों/चकबन्दी न्यायालयों तथा राजस्व/फौजदारी /अभिलेखागार कलेक्ट्रेट का कार्य समय प्रातः 6.30 बजे से अपरान्ह 12.30 तक निर्धारित किया गया है। इसी बीच 9.30 बजे से 10.00 बजे तक मध्यावकाश भी रहेगा। इसके अतिरिक्त समस्त कार्यालय तथा कोषागार का कार्य समय पूर्ववत् प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक रहेगां।
Blogger Comment
Facebook Comment