आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में किशोरवय लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित किशोरी के पिता ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है। पीड़ित किशोरी के पिता का आरोप है कि गत 22 अप्रैल को तड़के उसकी पुत्री गांव के सिवान में शौच के लिए गई थी। उस दौरान सिवान में स्थित अपने नलकूप पर मौजूद दीपक व आकाश पुत्रगण रामनाथ ने उसे जबरन पकड़ लिया और नलकूप में ले जाकर उसके साथ मुंहकाला कर दोनों फरार हो गए। पीड़ित किशोरी आरोपियों के चंगुल से छुटकर बदहवास हालत में घर पहुंची। उसकी आपबीती सुन परिजन अवाक रह गए। घटना के संबंध में दो दिनों तक सुलह-समझौते का प्रयास चला। पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को अतरौलिया थाने में दोनों सगे भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस सबंध में पूछे जाने पर अतरौलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल और बयान दर्ज होने के बाद ही गिरफ्तारी होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment