.

.
.

हर किसी को रोटी देने का प्रयास, संस्था ने स्थापित किया प्रयास अनाज बैंक



आजमगढ़: कई दिनों तक चूल्हा रोया, चक्की रही उदास, दाने आये घर के अंदर कई दिनों के बाद। प्रख्यात कवि नागार्जुन की इन पंक्तियों से प्रेरणा लेकर सामाजिक संस्था प्रयास ने रविवार को प्रयास अनाज बैंक का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नगर के नरौली तिराहा स्थित तिरंगा चौक पर आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि हमारे समाज में आस-पास सुबह और शाम के चूल्हे नियमित सभी घरों में जलते है लेकिन कुछ ऐसे भी परिवार है जिन्हें बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रसोई नसीब हो पाती हैं। जिन परिवारों में कमाने वाले हाथ खामोश हो चले है, रूग्णता, अपंगता, या सामाजिक सह अस्तित्व आत्म-सम्मान रोटी के उन्हें हाथ फैलाने की इजाजत नहीं देता ऐसे परिवारों को जीवन निर्वाह भर अन्न उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रयास अनाज बैंक ने समाज में, समाज से समाज के लिए उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।
अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि प्रयास अनाज बैंक में मुख्य रूप से अनाज बैंक की प्रबंधक कालिन्दी राय, नरेंद्र निक्कू, रामकुंवर सिंह, छविनाथ भारती, रामदुलार यादव, मुन्ना उपाध्याय, डा वीरेन्द्र पाठक, राजीव कुमार शर्मा, विजय बहादुर सिंह, शम्भू दयाल सोनकर, राजाराम यादव, मंडल प्रभारी डा हरगोविन्द विश्वकर्मा का सहयोग रहा। प्रयास अनाज बैंक के यह लोग प्रमुख अन्न दान दाता है। जिनकी मदद से अभी प्रयास अनाज बैंक में कुल पांच कुंतल गेंहूं, डेढ़ कुंतल चावल का भंडारण किया गया। श्री सिंह ने बताया कि समय के समय हम अपनी अनाज बैंक की मुहिम को और तेज करेंगे ताकि यह प्रयास सजोएं, कोई न भूखा सोए। इस दौरान प्रयास अनाज बैंक की प्रबंधक कालिन्दी राय ने कहा कि प्रयास अनाज बैंक का उद्देश्य काबिले तारिफ है। प्रत्येक सामाजिक व्यक्ति मजलूमों की मदद करना चाहता है अब अनाज बैंक के माध्यम से अब गरीब तबका लाभांवित होगा। इसी के तहत दिव्यांग युवती की शादी के लिए प्रयास अनाज बैंक द्वारा 50 किलो गेहूं और 25 किलो चावल प्रदान कर वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया। साथ ही जांचोपरांत एवं आवश्यकतानुसार और अनाज उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश सिंह व संचालन संस्था के केंद्रीय उपाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर रणजीत सिंह, सुनील यादव, शम्भू दयाल सोनकर, शमशाद अहमद, प्रेमगम आजमी, आलोक लहरी,नोशाद, शक्ति, रणविजय सिंह, योग गुरू अरूण कुमार यादव, लालचन्द्र यादव, लौटू, भरत सोनकर, विनोद चौहान, जगदीश सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, हरिनारायण उपाध्याय, विपिन बिहारी वर्मा, संकटा सिंह, गोलू दुबे, सुषमा श्रीवास्तव सहित आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment