आजमगढ़। नये परिसीमन को लेकर भारत रक्षा दल ने शनिवार को नये कलेक्ट्रट भवन पर प्रभारी जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नये परिसीमन में धांधली का आरोप लगाया। ज्ञापन में भारद द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा वर्तमान समय में वार्डों के परिसीमन का कार्य चल रहा है। इसमें खुलेआम धांधली करते हुये आरक्षित वार्डों के मतदाताओं का नाम दूसरे वार्डों में जबरदस्ती शामिल कर लिया जा रहा है। इससे मुहल्लेवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मुहल्लेवासी मो. अफजल, मो. असलम, राजेन्द्र आदि ने कहाकि वार्ड संख्या 6 गुरूटोला व अनन्तपुरा के कुछ मतदाताओं का नाम अन्य वार्डों में त्रुटिवश शामिल किया जा रहा है। इसमें गुरूटोला वार्ड के कुछ लोगों का नाम वार्ड संख्या 10 कटरा आंशिक तथा अनन्तपुरा वार्ड के कुछ लोगों का नाम संख्या 74 बदरका.कुन्दीगढ़ में शामिल हो गया है। आरक्षण के कारण परिसीमन कराया जा रहा है लेकिन पिछड़ी जाति के मतदाता हमारे वार्ड से कटरा व बदरका में आधे-आधे विभाजित हो गये है। इससे गुरूटोला व अनन्तपुरा वार्ड में केवल अनुसूचित व जनरल मतदाता ही रह गये है। जो कि त्रुटिवश है और बड़ी धांधली की ओर इशारा कर रहा है। नये परिसीमन में दूसरे वार्ड में नाम चले जाने से गुरूटोला व अनन्तपुरा वाड के मुहल्लेवासियों में काफी नाराजगी व्याप्त हैं इसके लिए नगर पालिका के अधिशासी अभियंता व जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर जांच की मांग उठायी गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment