.

.
.

अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट करने का आरोप

आज़मगढ़ : पब्लिक स्कूलों द्वारा अभिभावकों से विभिन्न मदों में अंधाधुंध वसूली के आरोपों के मामले में अभी तक तो जुबानी या फिर मीडिया और प्रशासन के जरिये दोनों पक्ष एक दुसरे  पर तीर छोड़ते  रहे हैं  पर शनिवार को  शहर के  चिल्ड्रेन स्कूल में आखिर दोनों पक्षों में बवाल हो ही गया। अभिभावकों द्वारा विभिन्न मदों में ली गयी रकम का ब्योरा  माँगने पर कमरे में  बंद कर उन्हें लाठी डंडे से पीटने का आरोप प्रबंधक व उनके सुरक्षा गार्डों पर लगाया गया । बताया गया की घटना की सूचना पुलिस पा कर पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से बाहर निकाला । वहीं स्कूल प्रबंधक ने भी अपने कर्मियों व खुद के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। जबकि आजमगढ़ एसपी आनन्द कुलकर्णी ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है, तहरीर मिल गयी है जांच कर कार्यवाही की जायेगी । गौरतलब है पिछले एक वर्ष से अभिभावक संघ द्वारा निजी स्कूलों द्वारा फीस के नाम पर लूट का आरोप लगा कर इनपर लगाम लगाने की मांग की जाती रही है। लेकिन हाल के दो महीनो में सरकार बदलने और एडमिशन का समय होने के कारण यह मुद्दा काफी गर्म रहा है। पिछले दिनों प्रशासन की पहल पर दोनों पक्षों की आमने सामने की बैठक भी बेनतीजा रही, वहीं शासन की तरफ से भी स्पष्ट आदेश नहीं आ सका। इसी को लेकर अप्रैल माह में भी कुछ लोगों ने अपने अपने बच्चों का फीस नहीं जमा किया तो उनको स्कूलों से नाम काटने की नोटिस  मिलने लगी। आज के मामले में अभिभावक संघ के सचिव गोविन्द दुबे के अनुसार वह अपने दो बच्चों का फीस अल्टीमेटम मिलने के चलते जमा करने गए थे उनके साथ अन्य कुछ पेरेंट्स भी थे। काउंटर पर जब आठ हज़ार रूपये का हिसाब माँगा तो उसके लिए उन्हें एक कमरे में भेज कर बैठाया गया। गोविन्द दुबे का आरोप है कुछ देर में प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी मौके पर कई लोगों के साथ पहुंचे और कमरा बंद कर सभी पैरेंट्स की लाठी डंडे व बन्दूक के कुंदों से मारपीट की। वहीं प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी ने बताया की वह घर पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कुछ लोग बदसलूकी कर रहे हैं। तभी कॉल आयी कि कर्मियों से मारपीट की जा रही है तब वह आये और छुडाने की कोशिश की तो उनपर भी हमला बोला गया। वही एसपी आनन्द कुलकर्णी के अनुसार मामले में विवेचना की जा रही है और सम्बंधित विभागों से भी जानकारी माँगी जायेगी।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment