.

.
.

जन औषधि केंद्र उद्घाटन:भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है- रमाकांत यादव

अमिलो/आजमगढ। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत मुबारकपुर नगर के पुराख्वाजा मुहल्ले में भारतीय जन औषधि केंद्र कार्य शुभारंभ  हुआ। मुख्य अतिथि के रूप भाजपा के पूर्व सांसद रमाकान्त यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि हमारे सरकार की मंशा सबका साथ सबका विकास है। जात पात से उठकर सबके लिए काम करना व गरीब मजलूमों के हक व हकूक के लिए काम करना है। वहीँ सामन्तवादियो के खिलाफ हमारी लडाई होती रही हैं । आज 75 फीसदी पसमांदा समाज की आवाज उठाने कार्य कोई मुस्लिम नेता नहीं करता जब की  मै इनकी बात करता हू। आजम जैसे नेता मुस्लिम विरोधी होने की बात करते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि गरीबों को सस्ती दवा मिले,गरीबों को दवाई के बिना मरने की नौबत न आये इसके लिए पूरे देश में जन औषधि केंद्र खोलकर सस्ते कीमत पर दवा उपलब्ध हो ऐसा अभियान चलाया हैं। इस अवसर पर डा.गुफरान, डा.जावेद कमर,  डा.जमाल, डा.खालिद अन्सारी, शकील सहित लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर इरफान ने की। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment