देवगांव/आजमगढ़: लालगंज नगर में शनिवार को बाजार की बंदी रहती है। जिसमे चाय पान व दवा की दुकान को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहती हैं वहीं पर बाजार बन्दी के दिन वी मार्ट के खुलने पर व्यापार मंडल द्वारा नायब तहसीलदार प्रियंका को एक पत्रक देकर बंदी के दिन वी मार्ट को बंद कराने का आवेदन किया गया। इस अवसर पर प्रशांत बरनवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष, संजय जायसवाल, कृष्ण कुमार बरनवाल, कलामुद्दीन, दीनदयाल बरनवाल, गणेश जयसवाल, नंदन जयसवाल, सत्यम जयसवाल, अखिलेश कुमार साहू , बाबूलाल, अशोक सोनकर, धीरज साहू सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। नायब तहसीलदार प्रियंका ने कहा कि नियम सभी के लिए एक होगा जांच कर कार्रवाई होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment