आजमगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों के मिट्टी के तेल के लाइसेंसी फुटकर विक्रेताओं ने गुरूवार को जिलापूर्ति अधिकरी कार्यालय पर जिला पूर्ती अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौपा । फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि उन्होंने लाइसेंसी के रूप में ग्रामीण क्षेत्र के ए.पी.एल.राशन कार्ड धारको को लगभग तीन दशकों से ईमानदारी पूर्वक मिट्टी के तेल का वितरण किया परन्तु अप्रैल 2017 से ए.पी.एल.का मिट्टी के तेल का वितरण रद्द करा दिया जाने के कारण वह लगभग बेरोजगार हो गये । उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न होने लगा है । फुटकर मिट्टी तेल विक्रेताओं ने पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को आवंटित मिट्टी के तेल का कोटा फुटकर लाइसेंसी विक्रेताओं को दिये जाने का आग्रह किया ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके । इस मौके पर हनुमान यादव, प्रमोद यादव, झारखण्डी, अबुसाद, शिवकुमार, रमाशंकर, विवेक कुमार आदि फुटकर मिट्टी तेल के लाइसेंसी विक्रेता उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment