सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनौरा मैनाथ पट्टी में शनिवार को एक महिला अध्यापिका द्वारा बाल्टी से पानी निकाल लेने पर विद्यालय के अध्यापक द्वारा पीट दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और थाने लाई। अध्यापिका ने शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनौरा मैनाथ पट्टी में शकुंतला देवी सहायक अध्यापक हैं। इसी विद्यालय पर राम सरीश यादव विद्यालय के प्रधानाध्यापक है। शनिवार को विद्यालय की अध्यापिका शकुंतला देवी द्वारा बाल्टी से पानी निकाल लेने पर कहा सुनी के बाद विद्यालय के अध्यापक राम सरीख यादव द्वारा पीट शकुंतला देवी को पीट दिया गया। जिसकी सूचना विद्यालय की अध्यापिका शकुंतला देवी ने जीयनपुर कोतवाली को दी मौके पर पुलिस पहुंच कर अध्यापिका को थाने लाई और अध्यापिका ने विद्यालय के अध्यापक राम सरीख यादव के खिलाफ थाने में तहरीर दी । पुलिस मामला पंजीकृत कर जांच कर रही है। प्रधानाध्यापक रामसरीख यादव ने बताया अध्यापिका शकुंतला देवी समय से विद्यालय नहीं आती है। अक्सर विद्यालय से गायब रहती है वे गलत आरोप लगा रही हैँ।
Blogger Comment
Facebook Comment