अमिलो/आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के मुहल्ला हैदराबाद की कक्षा 6 की 14 वर्षीय छात्रा विगत 13 अप्रैल की शाम को अपनी सहेली से मिलने गयी थी, लेकिन अब तक वापस नहीं आई, परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन छात्रा के बारे में कुछ मालूम नहीं हो सका। जिसकी लिखित तहरीर छात्रा के पिता ने स्थानीय थाना व चौकी में विगत 21 अप्रैल को दी थी । इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे परिजनों में मायूसी और असंतोष व्याप्त है। बता दें कि मुबारकपुर थाना के मुहल्ला हैदराबाद निवासी की पुत्री शाफिया खातून अंसार गर्ल्स इण्टर कालेज की कक्षा 6 की छात्रा है। छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी विगत 13 अप्रैल की शाम में उनकी पुत्री अपनी किसी सहेली से मिलने की बात कह कर घर से गई, लेकिन वापस नहीं आई। परेशान होकर परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कुछ मालूम नहीं हो सका। जिसकी लिखित शिकायत पिता ने मुबारकपुर थाना व पुलिस चौकी को दी। पीडि़त पुलिस चौकी व थाना का चक्कर लगा रहा, पूछने पर बताया जाता है कि छात्रा की तलाश की जा रही है जैसे ही मालूम होगा सूचना दी जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment