आजमगढ: सगड़ी तहसील के कप्तानगंज के तेरही गांव में स्थित कब्रिस्तान पर हो रहे कब्जे के विरोध में दर्जनो की संख्या में पहुचे लोगों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदशर्न कर कब्रिस्तान की पैमाइश कराये जाने, दबंगों के खिलाफ कार्यवाई और सड़क निर्माण रोके जाने की मांग की है। शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपनी शिकायत को लेकर पहुचे मुस्लिम समाज के लोगों का आरोप है कि कप्तानगंज तेरही में कब्रिस्तान की जमीन स्थित है। जहां गांव के ही दबंग लोगों ने कब्रिस्तान के पश्चिमी हिस्से पर धीरे-धीरे कब्जा जमा लिया। और अब पूर्वी हिस्से पर पीडब्लूडी विभाग द्धारा जबरदस्ती कब्रिस्तान में सड़क निकालकर उसे बनवाने में जुट गया है। इस सम्बन्ध में कई बार अधिकारियों के यहां शिकायत की गयी लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नही है। जिसके बाद आज सैकड़ो की संख्या में लोगों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मांग की कि कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश करायी जाय, दबंगों के कब्जे से कब्रिस्तान की जमीन मुक्त करया जाय व सड़क निर्माण के कार्य को रोका जाय इस अवसर पर महबूब आलम आजमी, तसौवर, इरफान, गुफरान, मो0 अफजाल अन्सारी, शमीम, मकबूल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment