देवगांव/आजमगढ। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सिकरौरा गांव में शनिवार को सुबह दूसरी पत्नी के रहते हुये पति द्वारा तीसरी शादी करने पर बवाल मच गया। दूसरी पत्नी की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची तो पीड़ित महिला व उसके मायके वालों को अपने साथ लेकर कोतवाली आयी। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सिकरौरा गांव निवासी बलिराम यादव के बड़े पुत्र अरविन्द की शादी इसी थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में हुई थी। लगभग 8 वर्ष पूर्व यह शादी टूट गई और दोनों अलग हो गये। इसके दो माह पूर्व अरविन्द की दूसरी शादी 2009 में जौनपुर जनपद के बक्थरी गांव निवासिनी वंदना के साथ हुई और कुछ वर्ष बाद वंदना व उसके ससुराल वालों व पति से अनबन होने लगी। इस बीच अरविन्द कमाने के लिये विदेश चला गया और वंदना अपने मायके चली गई। लेकिन बीते शुक्रवार को अरविन्द ने पुनः तीसरी शादी कर अपने घर आ गया। इस बात की जानकारी जब वंदना को हुई तो दूसरे दिन वंदना अपने पिता व कई अन्य लोगों के साथ सिकरौरा आकर ससुराल के बरामदे में धमक गई। उसने शादी का विरोध करते हुये एसपी, सीओ व कोतवाल को मोबाइल द्वारा सूचना दी। वंदना का आरोप है कि इस दौरान उसे घर के सदस्यों ने लात घूसों व डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। पीड़ित वंदना द्वारा देवगांव कोतवाली में तहरीर दे दी गई है लेकिन समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।
Blogger Comment
Facebook Comment