.

.
.

कप्तानगंज : अचानक रुकी बोलेरो को ट्रक ने ठोका, तीन घायल,रेफर

अतरौलिया/आजमगढ़: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया चौराहे के पास बोलरो व ट्रक की भिड़ंत में दो घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से रानीपुर अस्पताल लाया गया जहां इस स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बतादे की अंबेडकरनगर के किछौछा शरीफ से दर्शन करके बोलरो सवार श्रद्धालु अपने घर जहानागंज जा रहे थे की कौड़िया के पास अचानक रोड डाइवर्जन दिखने से बोलेरो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक मारा तभी पीछे से तीव्र गति से आ रही ट्रक ने बोलरो को धक्का मार दिया। बोलरो सवार जहानागंज थाना क्षेत्र के गैधौरा गांव निवासी गुड्डू अंसारी 45 वर्ष पुत्र नन्हे असांरी,अनीस अंसारी 35,अंकित 18 पुत्र त्रिभुवन बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बुढ़नपुर सरकारी हॉस्पिटल लाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सदर के लिए रेफर कर दिया। मौके पर ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कप्तानगंज थानाध्यक्ष ने बताया की अभी कोई तहरीर नहीं मिली है और बोलरो गाडी कब्जे में ले ली गयी है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment