.

.
.

हत्या अभियुक्त समेत 03 धराये, असलहा बरामद , गांजा तस्कर भी गिरफ्तार

आजमगढ़ : जनपद पुलिस को बुधवार के दिन एक हत्यारे के साथ ही एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। .....
मेंहनगर 
मु.अ.स. 117/17 धारा 302 भा.द.वि. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. आल्हा पुत्र सिद्धू राजभर, 2. रूदल पुत्र सिद्धू राजभर, 3. खरपत्तू पुत्र चनरू राजभर, निवासी-नई, मेंहनगर, आज दिनांक- 26.04.2017 को प्रभारी निरीक्षक मेहनगर मय हमराह द्वारा नई-मेंहनगर से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अद्द तमंचा 315 बोर, एक अद्द जिन्दा कारतूस व एक अद्द खोखा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त आल्हा ने बताया कि मैने सद्दाम पुत्र मुस्ताक की गोली मार कर हत्या की थी।
अहरौला
दिनांक-25.04.2017 को थानाध्यक्ष अहरौला मय हमराह द्वारा अभियुक्त जितेन्द्र पाण्डेय पुत्र भालचन्द्र पाण्डेय, निवासी- चकवेरवा, थाना- अहरौला को 02 किग्रा गांजा के साथ समय- 02ः40 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में मु.अ.स. 230/17 धारा 8/20 एनडीपीएक एक्ट पंजीकृत कर चालान किया गया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment