आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर बाईपास पर शुक्रवार की देर रात को एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी अपनी बहन से मिलने के लिए कार से करतालपुर जा रहे थे कि जैसे ही बाइपास स्थित पैट्राल पंप के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस दौरान कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी मृतक अनिल सिंह 61 पुत्र स्व.प्रेमनरायन शुकव्रार की देर शाम को शहर के करतालपुर स्थित अपने बहन के घर जा रहे थे कि जैसे ही बाईपास पर स्थित पैट्रोल पंप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही ट्रंक से टक्कर हो गई। जिससें अनिल की मौके पर मौत हो गई। मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक के पास एक पुत्र दो पुत्री है। वह पटना में एनटीपीसी कंपनी में कार्य करता था।
Blogger Comment
Facebook Comment