.

.
.

पवई : नींव की खुदाई के समय पशुशाला ढह गयी ,किशोर की मौत

आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के खेमीपुर गांव में बुधवार की सुबह पशुशाला निर्माण के लिए नींव की खुदाई करते समय पुरानी और जर्जर कच्चा पशुशाला अचानक जमींदोज हो गई। मलबे में दब जाने से ननिहाल वालों के साथ नींव की खुदाई कर रहे 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। नवरात्र के पहले दिन हुई इस हृदयविदारक घटना से मृतक के गांव और ननिहाल में कोहराम मचा हुआ है। सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना अंतर्गत अल्लीपुर सरावां ग्राम निवासी राजेंद्र बिंद जीविकोपार्जन के लिए पत्नी व दो बच्चों के साथ गैरप्रांत में रहता है। उसके तीन पुत्रों में सबसे बड़ा 14 वर्षीय सौरभ बिंद बचपन से ही क्षेत्र के खेमीपुर गांव निवासी अपने नाना रामदवर के घर रह कर कक्षा पांच की पढ़ाई कर रहा था। रामदवर इन दिनों घर के सामने रहे कच्चे और जर्जर पशुशाला की जगह नए पशुशाला का निर्माण करा रहा था। बुधवार की सुबह रामदवर, उसकी पत्नी सीतापत्ती, पुत्र सोमनाथ एवं नाती सौरभ सभी मिलकर नींव के लिए गड्ढेे की खुदाई कर रहे थे। सुबह करीब आठ बजे खोदी जा रही नींव के बगल में स्थित कच्ची दीवार पर रखी मंडई अचानक जमींदोज हो गई, जिसके मलबे में सौरभ दब गया। परिजनों के शोर मचाने पर जब तक गांव के लोग जुटकर मलबा हटाते सौरभ की मौत हो चुकी थी। नवरात्र के दिन हुई इस घटना से खेमीपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं सूचना पाकर मृत किशोर के घर भी कोहराम मच गया। ननिहाल में ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment