जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के कुलपति प्रो0 पीयूष रंजन अग्रवाल ने महाविद्यालयों में चल रही परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित नोडल अधिकारियों के साथ मंगलवार को विश्वविद्यालय में बैठक की। इन जिलों में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सुचिता बनाये रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी करने का निर्णय लिया गया। उडाका दल एवं पर्यवेक्षक दल इन जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तालमेल बनाये रखेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अग्रवाल ने बताया कि चार विशेष दल का गठन किया गया है जो महाविद्यालयों में जाकर पेपर सीलिंग को देखेंगे। उन्होंने बताया कि जिलों के उडाका दल के अतिरिक्त विश्वविद्यालय स्तर पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक दल का गठन किया गया है जिसके द्वारा प्रतिदिन सभी जिलों में टीमें भेजी जा रही हैं। इसके साथ ही नकल एवं परीक्षा व्यवस्था में गडबडी करने वाले महाविद्यालयों के सम्बन्ध में मिलने वाली सूचनाओं से एक निगरानी सूची तैयार की जा रही है। इन महाविद्यालयों पर विश्वविद्यालय विशेष ध्यान दे रहा है। निगरानी सूची में आने वाले महाविद्यालयों की उत्तर पुस्तिकाएं यू0एफ0एम0 सेल को भेज दी जायेगी। उन्होंने कहा कि नकल को रोकने के लिए विश्वविद्यालय कटिबद्ध है लगातार नकल कराने वालो पर बडी कार्यवाही की जाती रही है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक महाविद्यालय में होने वाली किसी भी प्रकार की नकल की सूचना विश्वविद्यालय के कन्ट्रोल रूम को दे सकता है उसे भी संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment