.

.
.

पुलिस अत्याचार के खिलाफ धरने के चौथे दिन आमरण अनशन प्रारम्भ

आजमगढ़। पुलिस अत्याचार के खिलाफ स्थानीय कलेक्ट्रेट रिक्शा स्टैण्ड पर घरने पर बैठी गीता देवी के परिजनों ने गुरूवार को चौथे दिन आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया। आमरण अनशन पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मेहमौनी ग्राम निवासिनी 45 वर्षीया गीता देवी पत्नी शीतला प्रसाद चौहान एवं 70वर्षीया चनरमादेवी पत्नी अक्षयबर चौहार बैठी है। अनशन करियों के अनुसार पुलिस ने 17 फरवरी को उनके बेटे राहुल चौहान को अपराहन 2.30 बजे उठा ले गयी और उसी रात 8.30 बजे रानी की सराय थाना क्षेत्र के नीबी गाँव के निकट गिरफ्तारी दिखाकर फर्जी तरीके से चार मुकदमों का अभियुक्त  बना दिया। गीता दवी का कहना है कि उसका बेटा राहुल चौहान निर्दोष है। उसकी आँख की रोशनी खराब है। जब उसे पुलिस ले गयी उस समय वह अपने पिता की दवा की दुकान आनन्द मेडिकल एजेंसी पर था। गीता देवी ने पुलिस की कार्यवाही को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहाकि इस पुलिस अत्याचार के बारे में उच्चाधिकारियों को लिखित जानकारी दी गयी। परन्तु न्याय देने की जगह व अन्याय ही करती रही मजबूर होकर प्रकरण सीबीसीआईडी से जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही तक लोकतांत्रिक तरीके से अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज प्रदेश की योगी सरकार तक पहुँचाने के लिए क्रमिक अनशन के पश्चात आज से आमरण अनशन पर बैठी हूँ। इस मौके पर सुरेन्द्र, रामानन्द, अतुल चौहान, जियालाल, प्रेमलाल चौहान, रूपक चौहान, चनरमादेवी, शान्तिदेवी, गीता देवी, चिन्ता देवी , राहुल चौहान, लक्ष्मण जी राय, शीतला प्रसाद चौहान, जुग्गी लाल चौहान, जयराम चौहान, हरिश्चन्द्र चौहान, बेचन राम, राम प्रसाद आदि अनेक मेहमौनी ग्राम के निवासी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment