.

.
.

शिक्षा के नाम पर हो रही लूट पाट का विरोध , अभिभावक महासंघ का धरना प्रारम्भ

आजमगढ़। उ.प्र. अभिभावक महासंघ के तत्वाधान में मंगलवार को अम्बेडकर पार्क में जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर दूबे की अध्यक्षता में शिक्षा के बाजारीकरण एवं निजी विद्यालयों द्वारा पुन: प्रवेश के नाम पर की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ अनेक अभिभावकों ने धरना की शुरूआत की । धरना स्थल पर भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों के साथ अनेक संगठनों ने इस आन्दोलन को उचित बताते हुए समर्थन भी किया। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन आजमगढ़ आदि संगठनों के मण्डल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षों ने शिक्षा के नाम पर हो रही लूट पाट का प्रतिकार करते हुए धरना कार्यक्रम का समर्थन किया। महा सचिव राकेश मौर्य ने अभिभावकों से मासिक शुल्क के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अवैध फीस न देने का आवाह्न करते हुए कहा कि यदि विद्यालय प्रबन्धन अभिभावक अथवा विद्यार्थियों का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न करता है तो प्रबन्धन के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। धरने पर अजय राय, भानु सिंह, चन्द्रधर द्विवेदी, विवेक सिंह, शरद शर्मा, अनीता साइलेस,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित है । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment