आजमगढ़। महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद भर के शिवालय शुक्रवार को हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा। भोर से ही शिव भक्तों ने भारी संख्या में शिवालयों में पहुंचकर भगवान् भोले नाथ की आराधना की। फूल ,बेलपत्र, भांग , धूतरा, चन्दन, धूप, दीप, कपूर के साथ जलाभिषेक कर भगवान् को प्रसन्न कर सुख समद्धि शांति की कामनायें की। प्रात:काल हरवंशपुर पुराने पुल स्थित राखी बाबा कुटी स्थित शिवालय रोडवेज, रैदोपुर, कालीचौरा, गौरीशंकर महादेव, बिहारी जी मंदिर स्थित नागेश्वर भागवान शिवालय बड़ादेव, मातबरगंज शंकर तिराहा, पुरानी कोतवाली, शिवमंदिर पर जलाभिषेक करते हुए भगवान् शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया। नगर के गौरी शंकरजी महादेव, नागेश्वर जी महादेव व भंवरनाथ महादेव पर भक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिर घंटो की मधुर धुन व जयकारा गुंजायमान रहे अनेक प्रकार की दुकाने सजायी गयी थी। अपरान्ह लगभग ढाई बजे से तमसा के पावन तट पर स्थित गौरी शंकर घाट स्थित गौरी शंकर महादेव के बड़े महंत शंकर गिरी व मझले महंत रामा शंकर गिरी की देखरेख में भगवान गौरी शंकर की शिव बारात की भव्य शोभा यात्रा निकली जो कालीनगंज, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर, शिब्ली कालेज, पांडेय बाजार, ब्रहमस्थान होते हुए भवरनाथ मंदिर पहुंची जहां भगवान शिव की विधि विधान के साथ पूजन अर्चन व विवाह संपन्न हुआ। तत्पश्चात शिव बारात शोभा यात्रा ब्रहमस्थान, पांडेय बाजार पानी की टंकी, जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, दलाल घाट होते हुए गौरी शंकर घाट पर जा विश्राम पायी। रात्रि में महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों शिवभक्तों ने भाग लिया। शिव बारात में भक्त विभीन्न आकर्षक परिधानों में मस्ती के साथ नाचते गाते भक्ति गीतों की धुनपर थिरकते तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते चल रहे थे। पूरा नगर और जनपद शिव भक्ति की भावना से सराबोर रहा। इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में शिवरात्रि पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह शिव बारात निकली गई कस्बा समेत आस पास के मंदिरो में प्रात:काल से ही भक्तों की भीड़ जमा हो गयी थी। शिवमंदिरो को जहा आर्कषक ढंग से सजाया गया वही शाम ढलते ही विद्युत झालरो से नहा उठा। डीजे की धुन पर जहा युवा थिरकते रहे वही पुलिस ब्यवस्था नगण्य रही। देर शाम तक भजन किर्तन के साथ भांग आदि के प्रसाद वितरण चलता रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment