आजमगढ़.: समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ में दस विधानसभा की चुनावी जनसभा में बसपा सुप्रिमों मायावती ने सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला। दावा किया कि भाजपा यूपी में दूसरे और तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही है तो सपा चुनाव परिणाम आते ही वेंटीलेटर पर चली जाएगी अगर कुछ बचा खुचा रहा तो चाचा शिवपाल पूरा कर देंगे। उन्होंने मुसलमानों को आगाह किया कि सपा के साथ गए तो भाजपा सत्ता में आ जाएगी। इस दौरान मायावती ने आरक्षण कार्ड भी खेला, उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि सवर्ण और अल्पसंख्यकों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले लेकिन सपा, कांग्रेस और भाजपा अंदरूनी मिलीभगत कर ऐसा नहीं होने देना चाहती। कहा की पदोन्नति में आरक्षण का लाभ अगर दलित और पिछड़ों को नहीं मिल रहा तो इसके लिए जिम्मेदार सपा, भाजपा और कांग्रेस है। तीनों ने इस मुद्दे पर समझौता कर लिया है जिसके कारण आप अपने हक से वंचित है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्राइवेट सेक्टर में साजिश के तहत आरक्षण को समाप्त किया और अब धीरे धीरे आरएसएस के एजेंडे पर काम करते हुए प्रमुख सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। यदि यह पार्टी यूपी की सत्ता में आ गई तो आरक्षण ही नहीं बल्कि दलित, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों से उनका तमाम संवैधानिक अधिकार भी छीन लेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कानून व्यवस्था की बात करती है, जब ये दिल्ली जैसे छोटे राज्य की कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो यूपी क्या खाक संभालेंगे। मायावती ने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के उत्पीड़न के बहाने भी भाजपा को खुलकर घेरा। कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी एंड कंपनी के लोग वहां आपका उत्पीड़न करते है इस चुनाव में उसका खुलकर बदला लेना है। मायावती ने कहा कि मोदी ने नोटबंदी के पहले अपने पार्टी के बड़े नेताओं और पूजीपतियों का काला धन ठिकाने लगवा दिया। हमने पूछा था कि नोटबंदी के बाद कितना धन आया और कितनों के खिलाफ कार्रवाई हुई लेकिन केंद्र सरकार नहीं बताई। इससे साफ है कि दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। नोटबंदी लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने और अपनों के फायदे के लिए की गई। उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार बनने पर बीजेपी के लोग उत्तम प्रदेश और दूध दही की नदी बहाने की बात कर रहे है लेकिन जब छह साल यूपी में इनकी सरकार थी आौर उस समय केंद्र में भी यही थे तो यूपी को उत्तम प्रदेश बनाया। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये आपस में लड़ रहे है। अखिलेश सरकार जिस विकास के दावे कर रही है उसकी शुरूआत हमने की थी। इस चुनाव में यह पार्टी खुद से लड़ रही है। सपा में दो गुट हो चुका है। दोनों गुट एक दूसरे को हराने का काम करेंगे। मुलायम सिंह पर आरोप लगाया कि पुत्र मोह में अपने भाई शिवपाल यादव को केवल बेइज्जत करने का काम किया। शिवपाल अंदर ही अंदर सपा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा को वोट देने का मतलब सांप्रदायिक ताकते मजबूत होगी। बीजेपी सत्ता में आ जाएगी। आज केंद्र की सत्ता में रहते हुए अलीगढ़ विश्वविद्वालय से अल्पसंख्क का दर्जा छीनने का प्रयास किया जा रहा है और लव जेहाद, गोहत्या के नाम पर अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है। यहीं नहीं बीजेपी के लोग तीन तलाक , सिविल कामन कोड को मुद्दा बनाकर वर्ग विशेष के मामलों में हस्तक्षेप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलित उत्पीड़न बढ़ा है, भाजपा सत्ता में आई तो रोहित बेमुला और उना जैसे कांड फिर दोहराये जाएंगे। यह पार्टी दलित, पिछड़ा और मुस्लिम विरोधी है। इस चुनाव में इनसे गिन गिन कर हिसाब लेना है।
Blogger Comment
Facebook Comment