.

.
.

घोटाले की नोट खाकर हाथी कमजोर पड़ गया है-अनुप्रिया पटेल

सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी विधानसभा में मंगलवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने घाघरा इंटर कॉलेज प्रांगण में जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपने पिता सोनेलाल पटेल के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया व पूर्व के आगमन पर न आ पाने पर दु:ख व्यक्त कर उड़न खटोले में ईंधन की कमी का हवाला दिया। उन्होने कहा कि अब तक पांच चरणों के चुनाव में अपना दल भाजपा गठबंधन की हवा नहीं, यह हवा अब सुनामी में तब्दील हो चुकी है। पांच चरणो में ही हम बहुमत हासिल कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के 21 करोड़ वासी सरकार के कुशासन से त्रस्त हो चुके हैं। उन्होने बहुजन बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा यह हाथी पीपल का पत्ता नहीं नोट खा रहा है। वह भी 2007 में मेरे ही विभाग के घोटाले की नोट खा रहा है यह नोट खाकर इतना कमजोर पड़ गया है यह लड़ाई नहीं लड़ पाएगा। उन्होने समाजवादी पार्टी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी गंगा जमुना तहजीब पर गठबंधन करती है किंतु गंगा यमुना की सफाई का जिम्मा केंद्र सरकार ने ले रखा है। जिस प्रकार से हम गंगा यमुना की सफाई करेंगे उसी प्रकार से इस गठबंधन की सफाई कर देंगे। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व यूपीए की सरकार घोटाले की सरकार रही किंतु अब तक आधा से ज्यादा कार्यकाल पूरा कर चुकी एनडीए की सरकार में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment