आजमगढ़. : जहानागंज थाना क्षेत्र चक्रपानपुर स्थित सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल एवं राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मजदूर की पाइप से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंमित संस्कार कर दिया। राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में एकेडमिक भवन का निर्माण चल रहा है। रविवार को मजदूरों के साथ जहानागंज थाना क्षेत्र के गंभीरवन निवासी राम अवतार 45 पुत्र कल्पू राम भी काम कर रहा था। बताते है कि सभी मजदूर काफी उचाई पर पाइप पर थे। दोपहर करीब 12 बजे पैर फिसलने से राम अवतार नीचे गिर गया। ऊंचाई अधिक होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव लेकर घर चले गए। देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment