.

.
.

नए वर्ष में रोटी बैंक व वस्त्र बैंक खोलेगा भारत रक्षा दल , सहयोगियों के साथ की समीक्षा

आजमगढ़ 01 जनवरी 2017, विगत वर्षों के कार्यो-कार्यक्रमों की समीक्षा व लावारिस मृतकों के अन्तिम संस्कार में सहयोग देने वाले साथियों के साथ एक चाय पार्टी का आयोजन भारत रक्षा दल द्वारा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में किया गया।
आयोजन में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष भर में कई कार्यक्रमों का सफल आयोजन करते हुए संगठन द्वारा 31 दिसम्बर 2016 तक 185 लावारिश मृतकों का दाह संस्कार किया जा चुका है अपने वस्त्र दान व अन्य दान के कार्यक्रम में लोगों की मिली सहभागिता से उत्साहित संगठन के पदाधिकारियों ने अब एक और बड़ा फैसला लिया है कि नये वर्ष से हम नगर में रोटी बैंक व वस्त्र बैंक खोलेगें ताकि पूरे नगर में अब कोई भी व्यक्ति भूखा व नंगा न रहे। इस आयोजन में उपस्थित वरिष्ठजनों ने कहा कि हम लोग भारत रक्षा दल के कार्यक्रमों, नीतियों व कार्यकर्ताओं से काफी प्रभावित हैं। हम संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते है कि आपके काम में हम लोग हर स्तर से तैयार है, धनाभाव में अब भारत रक्षा दल का कोई भी काम नहीं रूकेगा इसके लिए हम लोग और जागरूक लोगों को संगठन से जोड़ने की मुहिम में लगेगें आप लोगों को जब भी कोई जरूरत हो निःसंकोच बताये हम लोग सरकारी सेवा से निवृत्त लोग है परिवार की जिम्मेदारी हम सभी ने पूरी कर लिया है अब आप लोगों के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेगें। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जगदीश सिंह, विपिन विहारी वर्मा, नरेन्द्र सिंह, हरिनरायन उपाध्याय, लल्लन सिंह, सतेन्द्र सिंह, अखिलेश बर्नवाल, कृष्ण कुमार बर्नवाल, सुरेश श्रीवास्तव, डाॅ0 सुदर्शन चैहान, मुनीराम चैहान, अजय कुमार जयसवाल, विजय कुमार, भरत सोनकर, लौटू राम, पुजारी जी, धर्मवीर, रणजीत, ज्योति प्रकाश, घनश्याम, पप्पू, रामअवतार जयसवाल, मनीष अग्रवाल, आकाश गुप्ता, प्रत्युश, सोनू, सन्नी, अरूण यादव, मो0 अफजल, मनीषकृष्ण, प्रवीण कुमार गौड़, उमेश सिंह गुड्ड, जावेद अंसारी, सुनिल वर्मा, राजन अस्थाना, राजेश अस्थाना, द्वारिकाधीश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment