.

अब्दुल्लह शाहजहां बने लोहिया वाहिनी प्रदेश कार्यकारिणी के सचिव

आजमगढ़। समाजवादी लोहिया वाहिनी में प्रदेश कार्यकारिणी में अब्दुल्ला शाहजहां को सचिव नामित किया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जनपद के जालंधरी निवासी अब्दुल्ला शाहजहां को समाजवादी लोहिया वाहिनी की प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव नामित किया गया। जैसे ही प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद पर नामित किये जाने की खबर इनके समर्थकों को हुई उनमे आनंद  का संचार हो गया है। समर्थकों ने एक दूसरे में मिठाई बांटकर अपनी खुशियों का इजहार किया। शाहजहां ने सबसे पहले सपा प्रमुख को बधाई देते हुए कहा कि मैं पूरी निष्ठा व लगन के साथ 2017 के चुनावी संग्राम में पार्टी को सर्वाधिक मजबूत बनाने का काम करूंगा और पुन: यूपी में अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी सरकार बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। बधाई देने वालों में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव,विधायक श्यामबहादुर यादव, एसके सत्येन, नफीस अहमद, पूर्व प्रमुख विजय यादव,भोला यादव, सुखराम, सरफराज अहमद, रेयाज खां प्रधान आदि ने शाहजहां को बधाई दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment