.

.
.

मानदेय वृद्धि और समायोजन को लेकर शिक्षामित्रों ने अर्द्धनग्न होकर दिया धरना

आजमगढ़। मानदेय वृद्धि और समायोजन को लेकर असमायोजित शिक्षा मित्रों का अनशन गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान शिक्षामित्रों ने अर्द्धनग्न होकर अपनी दयनीय स्थिति से शासन को अवगत कराने का प्रयास किया।
संयोजक योगेंद्र पाल एवं सह संयोजक अरूण यादव, मनेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मान ली जाती क्रमिक अनशन जारी रहेगा जो बाद में आमरण अनशन में भी तब्दील हो सकता है। आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने शिक्षामित्र एवं समायाजित शिक्षकों द्वारा धरने में दिये जा रहे सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हम तब तक सहयोग करते रहेंगे जब तक एक-एक शिक्षामित्र का समायोजन नहीं हो जाता। धरने को अनिल विश्वकर्मा, कृष्ण मोहन, प्रवीण मिश्रा, अवधेश सिंह, विद्याभूषण, अनिल यादव, संजय यादव, सूर्य प्रकाश सिंह, राम अवतार, उपेंद्र यादव, अशोक यादव, जय प्रकाश, मोती लाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सतीश चौहान, लोरिक यादव, कासिम, दिनेश, सीमा सिंह, कामिनी सिंह, ज्योति, नर्वदा, रिंका, नीतू चौहान, सरिता, मंजू देवी आदि उपस्थित रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment