आज़मगढ़ -- जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह ने बताया कि समस्त वर्गो की दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत 2016-17 में नियमावली के अनुसार शासन के पत्रांक 84/2016/आर-755/26-03-2016-4 (358)/07 टी0सी0 दिनांक 14 अप्रैल 2016 के अनुसार जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृत की बैठक दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाय कि जिन छात्रों का डाटा Result Not Uploaded or Failed Status in
University Uploaded date प्रदर्शित हो रहा है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय से सम्पर्क कर छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर तत्काल अपलोड कराये अन्यथा की स्थिति में संस्था के पात्र छात्र छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर तत्काल अपलोड कराये अन्यथा की स्थिति में संस्था के पात्र छात्र छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित होने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षण संस्थान का होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment