.

माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का हुआ निर्वाचन, राजेश अध्यक्ष तो दिनेश हुए जिला मंत्री

आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई का निर्वाचन सोमवार को स्थानीय डीएवी इण्टर कालेज परिसर में सम्पन्न हुआ। यह निर्वाचन प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह की देखरेख में शान्तिपूर्ण ढंग से नि:पक्षता के साथ कराया गया। चुनाव परिणाम के अनुसार गाँधी इण्टर कालेज मालटारी के प्रवक्ता राजेश कुमार राय जिलाध्यक्ष एवं पटेल इण्टर कालेज अतरौलिया के प्रवक्ता डॉ. दिनेश कुमार सिंह जिला महामंत्री चुने गये। रामसुभाव यादव कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि गाँधी इण्टर कालेज किशुनदासपुर के शिक्षक लव कुमार राय आय व्यय निरीक्षक चुने गये। निर्वतमान जिलाध्यक्ष विनय सिंह को जिला संरक्षक मनोनीति किया गया। संगठन के निर्वाचन में जिले के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक भारी तादाद में उपस्थित रहे। शिक्षकों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्हें बधाईयों भी दी। निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु अपनी प्रतिबद्वता दुहरायी। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामसजीवन पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, वीरेन्द्र त्यागी, हरिकेश राय, विद्याधर उग्रसेन सिंह, नागेन्द्र सिंह, अरूण कुमार मिश्रा, हरिहर यादव, रामाश्रय सिंह, रवि राय, अशोक कुमार राय, रामलवट मिश्रा, विनोद सिंह, श्याम बहादुर सिंह, अरूण कान्त पाठक, अनिल राय, सुभाष चन्द्र, ओम प्रकाश सिंह, जय प्रकाश आदि माध्यमिक शिक्षक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment