आज़मगढ़ 31 दिसम्बर 2016-- उप कृषि निदेशक डा0आर0के0मौर्य ने बताया कि कृषि सूचनातंत्र के सृदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूमता कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा तीन दिवसीय विराट किसान मेला और गोष्ठी दिनांक 02 जनवरी 2017 से विकास खण्ड अहिरौला ग्राम-पकड़ी में आयोजित किया जा रहा है। इस विराट किसान मेलें में कृषि विशेषज्ञों के व्याख्यान, प्रर्दशनी, साहित्य, दृष्य-श्रव्य आदि के माध्यम से किसानों के हितार्थ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, कृषि संबंधी समस्त जानकारियों, कृषि निवेशों की उपलब्धता, कृषि यंत्रों के प्रर्दशन एवं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी तथा कृषि वैज्ञानिक-अधिकारी संवाद के माध्यम से समस्याओं का निदान किया जायेगा ताकि किसान अत्याधुनिक कृषि विधाओं से परिचित होकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करते हुये कृषि विकास में अपना योगदान कर सकें। इस मेलों में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, यू0पी0 एग्रो0, रेशम, मत्स्य, गन्ना, ग्राम्य विकास, वन सिंचाई, वैकल्पिक ऊर्जा आदि विभाग के सहयोग से कृषकों को समन्वित रूप से खेती-बाडी की तकनीकी एवं उनके हितार्थ संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। इसके साथ अन्य विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागों के द्वारा प्रर्दशनी के माध्यम से भी दी जायेगी। मेले में कृषक पंजीकरण (पंजीकरण हेतु कृषक खेत की नकल, पासबुक की फोटो कापी, पहचान पत्र एवं मोबाईल नं0 साथ लेकर आवें), कृषि प्रदर्शनी/कृषि रक्षा रसायन/माइक्रोन्यूट्रिएन्ट/बीज इत्यादि उपलब्धता, कृषक-वैज्ञानिक सम्वाद (कृषि समसामयिक परिचर्चा), प्रश्नोत्तरी पुस्कार, कृषि/सहयोगी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, लोकगीत एवं संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेयगी। उन्होने ग्रामीण व्यक्तियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए लाभ उठाए।
Blogger Comment
Facebook Comment