.

.
.

जी0एस0टी0 प्रणाली : पंजीकृत व्यापारी 05 जनवरी तक बना ले नया आई0डी0 तथा पासवर्ड

आज़मगढ़ 31 दिसम्बर 2016-- संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर विष्णु प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि प्रदेश में नयी कर प्रणाली जी0एस0टी0 लागू करने हेतु प्रदेश के पंजीकृत डीलर का डाटा जी0एस0टी0एन0 को माइग्रेट किया जा रहा है। इस कार्य हेतु प्रदेश के पंजीकृत सभी व्यापारियों को विभाग द्वारा दी जा रही प्रोविजनल आई0डी0 तथा पासवर्ड के माध्यम से वेवसाइट पर जाकर नया आई0डी0 तथा पासवर्ड बनाना है तदोपरान्त वेवसाइट www.gst.gov.in पर मांगी जाने वाली आवश्यक वांछित सूचनाएं भरनी है इस कार्य हेतु 05 जनवरी 2017 तक की समय सीमा निर्धारित है। सभी व्यापारियों से आग्रह है कि वाणिज्यकर कार्यालय से अपना प्रोविजनल  आई0डी0 तथा पासवर्ड प्राप्त कर लें तथा उक्त वेब साइट  पर अपने मोबाइल सेट के माध्यम से जाकर स्वयं अपना नया आई0डी0 तथा पासवर्ड बनाना सुनिश्चित करें। जो व्यापारी जी0एस0टी0एन0 पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 05 जनवरी 2017 तक नहीं कराते है, वे लगने वाले जी0एस0टी0 के अवसर पर न तो इन्वायस जारी कर सकेंगे और न ही किसी खरीद पर आई0टी0सी0 का दावा कर सकेंगे। यह तथ्य प्रान्त के अन्दर और प्रान्त के बाहर की खरीद दोनों पर लागू होगा। अधिक जानकारी हेतु नंः 0124-4688999 एवं 0522-2721844, 3312600 सम्पर्क स्थापित कर सकते है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment