आजमगढ़/मुबारकपुर/शाहगढ़। इस्लाम धर्म के संस्थापक अल्लाह के प्यारे नबी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन बड़े ही धूम धाम व हर्षोहल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में सोमवार को जनपद भर में मनाया गया। रेशमी नगरी मुबारकपुर में इस अवसर पर बड़ा जुलुस निकालकर पुरे कस्बे का भ्रमण किया गया। जिसमे लगभग हजारों बड़े बुर्जुग,नोजवान एवं बच्चों ने भाग लिया। जुलुस को देखते हुए पुलिस ने शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी और महिला फोर्स लगा रखी थी । मुबाकरपुर अरबी यूनिवर्सिटी अल्जामे अतुल अशरफिया के कुलपति मौलाना अब्दुल हाफिज साहब व अंजुमन अशरफि दारुल मुताला के महामंत्री हाजी मो मजहर अंसारी के नेतृत्व में ये विशाल जुलुस प्रात: 8 बजे कस्बा स्थित छोटी अर्जेंटी मदरसा अशरफिया मिस्बा उल ओलुम से निकल कर सब्जी मण्डी, पूरादीवान,शाहमोहम्मदपुर पहुँच कर एक घण्टे बड़े कार्यक्रम में परिवर्तित हो गया । अंजुमनों ने मोहम्मद साहब की शान में नातिया कलाम पेश किया । उसके बाद हैदराबाद, पूरा रानी ,पूरा खाजा, पुरानी बस्ती आदि मोहल्लों से होता हुआ शाम 6 बजे लाल चौक पुरानी बस्ती में पहुच घण्टों बाद पुन: वहां से जुलुस छोटी अर्जेंटी होता हुआ सब्जी मण्डी पूरा दीवान होता हुआ रात 8 बजे सब्जी मण्डी में सलातो सलाम एवं दुआ के बाद समाप्त हुआ। इस दौरान पूरा नगर नारों से गूंज उठा , नोजवानों व अंजुमनों द्वारा कॉफी जल पान करा कर जुलुस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया । बताया जाता है कि ये जुलुस इस कस्बे में 83 वर्ष पूर्व से निकाला जाता है। जुलुस में कस्बे की 21 अंजुमनों ने भाग लिया, जिनमे अंजुमन बागे फिरदोश,तंजीमें अदब ,अंजुमन गौसिया,अंजुमन गुंचाये, हाशिमया ,अखलाकिया, फैज आम ,तनवीरूल इस्लाम, मिल्लते इस्लामिया, मजलुमियां,अजीजिया , फैजाने अजीजी रौनक इस्लाम , गुलशने रजा, फरोगे इस्लाम , फैजाने हाशिमया ,कादिरिया अलीनगर, रहमानिया ,मजहरे हक अंजुमनों ने हजरत मोहमद साहब की शान में नात एवं मनकबत पेश किया। जुलुस के समापन के अवसर पर मरकजी कमेटी के महामन्त्री हाजी मो मजहर अंसारी ने सभी लोगों को मुबारकबाद दिया। कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का यह पाक दिन रहमतों और दुआओं के लिए जाना जाता है हमे इस पाक मौके पर धर्म सम्प्रदायक और जाति के परे रहकर मानव मात्र के कल्याण के लिये हजरत मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिये । मुबारकपुर में दर्जा प्राप्त मंत्री रामदर्शन यादव, क्षेत्रीय विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली,पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव,सपा युवा नेता मोकरर्म मलिक,बसपा युवा नेता अब्दुल्लाह अलाउद्दी सहित अन्य राजनितिक लोगों ने भी शिरकत की । वहीँ आजमगढ़ शहर में जुलूस के दौरान वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने अपनी मौजूदगी कराई। लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार: देवगांव मे इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के जन्म दिवस ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर देश व दुनिया मे अमन शान्ति के लिये दुआ ख्वानी कीगयी तथा जिक्र व अजकार कर फातेहा पढी गयी। इस अवसर पर एक जुलूस जामा मस्जिद के पास से मदरसा जामिया रिजविया अजरजिया से निकाला गया तथा क्षेत्र के पुरवा आदि पर भृमण कर वहीं आकर समाप्त होगया। जुलूस मे नात पाक पढते हुये रसूलुल्लाह सल्ल. के जन्मदिन की खुशियां मनायी गयीं। जायरीनों को हजरत मुहम्मद के रास्ते पर चलने मे ही भक्ति का संदेश देने वाली नात पाक पढी गयी। इस मौके पर हाफिज इम्तियाज अहमद, सरताज आलम, अनीस अहमद, हाफिज महताब आलम, हाफिज शमसीर, इम्तियाज अहमद शफीक, रियाजुद्दीन, मुतीन अहमद, हाफिज गुफरान, इनायत खां आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment