सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के बैदौली गांव के पास रविवार की देर शाम को एक 50 वर्षीय महिला आटों में सवार होकर घर जा रही थी। जैसे ही आटों बैदौली के पास पहुंची ही थी पीछे से ट्रेक्टर ट्राली ने धक्का मार दिया । जिससे आटो में सवार दो यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया । जहां से डाक्टर ने रेफर कर दिया। लोग जिला अस्पताल में ले गये जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के बघावर गांव निवासी तितरी देवी 50 पत्नी हरिशचन्द्र रविवार की देर शाम को आटों से घर जा रही थी कि तभी बैदोली के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोग उसे पास के अस्पताल पर ले गये जहां डाक्टर ने सदर के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल मे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका के पास एक पुत्र दो पुत्री है। जबकि आटों में सवार दूसरा यात्री शम्भू 40 पुत्र जगमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment