आजमगढ़। स्वास्थ्य सेवा में तैनात 102 एम्बुलेंस सेवा की मदद से प्रसव के लिए अस्पताल जा रही महिला की हालत गंभीर देख एम्बुलेंस में नियुक्त ईमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट कर्मचारियों के प्रयास से प्रसूता ने सकुशल नवजात को जन्म दिया। कर्मचारियों के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना हो रही है। तरवां विकास खंड क्षेत्र के टंडवा ग्राम निवासी कुसुम को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा शुरु हुई और क्षेत्रीय आशा बहु विद्या ने इसकी सूचना फोन पर एम्बुलेंस सेवा 102 नंबर के कंट्रोल रूम को दी। कुछ ही देर बाद एम्बुलेंस गांव में पहुंची और प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई। रास्ते में महिला की हालत गंभीर होने पर एम्बुलेंस में तैनात इएमटी अरुण बाबू ने वाहन रुकवाया और दर्द से कराह रही महिला का मजबूरन वाहन में ही प्रसव कराया। सकुशल नवजात के जन्म कराने के बाद जच्चा-बच्चा को तरवां स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया। महिला के परिजनों के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने एम्बुलेंस सेवा पर तैनात कर्मचारियों की प्रसंशा करते हुए उनका मुंह मीठा कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment