आजमगढ़: क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्रमौलि पाण्डेय ने बताया कि चीन में आयोजित पैराबैडमिन्टन चैम्नियषिप 2016 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले जिलाधिकारी आजमगढ़ सुहास एल0वाई0 का दिनांक 30 नवम्बर 2016 को रोड शो के माध्यम से स्वागत किया जायेगा। रोड शो प्रातः 09 बजे से बेलइसा मण्डी से प्रारम्भ होकर चिल्डेªन कालेज, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, सुखदेव पहलवान मूर्ति , तिरंगा पार्क नरौली, चर्च चौराहा, सिविल लाइन्स, नगर पालिका तिराहा, बड़ादेव, चौक, पुरानी कोतवाली, तकिया, पहाड़पुर तिराहे से शिब्ली नेशनल पी0जी0 कालेज से होते हुए सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आकर समाप्त होगी। रोड शो के दौरान स्कूली बच्चों तथा बीच-बीच में चौराहों पर भी उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा उनका अभिनन्दन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित खेलसंघ के पदाधिकारियों, सम्भ्रान्त नागरिक , अधिकारियों तथा उपस्थित जनता द्वारा जिलाधिकारी महोदय का अभिनन्दन किया जायेगा। रोड शो के दौरान पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर डीडीसी ऋतु सुहास ने सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में उनके स्वागत समारोह के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से तैयारियेां एवं स्वागत समारोह स्टेज के बारें में जानकारी प्राप्त किया। डीडीसी ऋतु सुहास ने स्टेज के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। इस रोड शो में बार काउन्सिल के अधीवक्तागण, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण तथा विद्यालयों प्रबन्धक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सिद्धार्थ सिंह गृहपूर्ति टोटल माल के मालिक, प्रवीन सिंह, श्री अजेन्द्र राय अन्तर्राश्ट्रीय बैडमिन्टन अम्पायर, राजेन्द्र यादव प्रबन्धक सर्वोदय पब्लिक स्कूल, रमाकान्त वर्मा प्रबन्धक प्रतिभा निकेतन स्कूल , राध्ेामोहन गोयल जिला कुष्ती संघ उपाध्यक्ष, भोला प्रसाद, अयाज अहमद, डा0 चन्द्रभान सिंह बेसिक षिक्षा विभाग, के0एम0 श्रीवास्तव, सुनील विष्वकर्मा, हृदय सिंह, लालचन्द चौहान कनिश्ठ सहायक क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़, अनुपम प्रजापति कनिश्ठ सहायक क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़ आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment