.

.
.

सरकार द्वारा जारी मानदेय वित्तविहीन शिक्षकों के हित में नहीं है-हरिराम

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के अम्बेडकर पार्क में धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिराम यादव व संचालन जिला महामंत्री रणजीत राय ने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरिराम यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी मानदेय का शासनादेश वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों के हित में नहीं हैं। यह शिक्षक, कर्मचारी हित में घोर अपमान है। सरकार द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ अन्याय किया गया हैं जिससे आक्रोशित शिक्षक आगामी दिनों में विधानसभा  का घेराव करेंगे, इसके बावजूद अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो संघ वृहद आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी। महामंत्री रणजीत राय ने कहा कि शासनादेश में उल्लेखित विशेष प्रोत्साहन तथा दृष्टांत शब्द हटाया जाये तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी  मानदेय में सम्मिलित किया जाये। धरने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रदेश संगठन मंत्री रामनयन त्यागी ने कहा कि आगामी विस चुनाव में हम शिक्षक.कर्मचारी सरकार बनाने में अहम भूमिका  अदा करेंगे। इस अवसर पर गुलाब यादव,रामप्यारे यादव,ज्ञानप्रकाश सिंह,लालबहादुर सिंह, कैलाश यादव, ईश्वर चंद्र, अलगू यादव, लक्ष्मण गुप्ता, रामप्यारे यादव, प्रेमनरायन तिवारी,सुमन राय, मीरा सिंह, कविता तिवारी सहित आदि संघ के सदस्य मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment