आजमगढ़ 27 नवम्बर। नगर के सर्फुद्दीनपुर मुहल्ले में वर्षों से क्षतिग्रस्त नाला व उसकी पटिया की मरम्मत को लेकर नगर पालिका परिषद व प्रशासन से फरियाद करके थक चुके लोगों ने आज आपसी सहयोग से धन इकठ्ठा कर पटिया निर्माण का काम शुरू कराया। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि हमारे मुहल्ले में पानी की निकासी हेतु निर्मित नाला वर्षाें से टूटकर गिर गया है जगह जगह पटिया टूट चुकी है जिसमें गिरकर अक्सर बूढे़, बच्चे व जानवर घायल हो जाते है। कोई रिश्तेदार भी आता है तो नाले में गिर जाते है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका चेयरमैन व ईओ को कई बार प्रार्थना पत्र दिया, मौके पर दिखवाया भी गया, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। आज इससे आजिज आकर मुहल्ले के लोगों ने निर्णय लिया कि आपसी सहयोग से हम इसका निर्माण करेंगे। इसके लिए लोग तन-मन-धन से पूरी तरह राजी खुशी से सहयोग किये है। नाले के निर्माण न करवाने वाले लोगोे से मुहल्ले के लोग काफी नाराज दिखे। इस निर्माण में प्रमुख रूप से अजय यादव, बबलू यादव, शैलेष, मोनी, अखिलेश, विशाल, कवंचल, राजेश, बबली, शिवचन्द, विनोद, मनीष, पंकज, अरविन्द, चन्द्रशेखर, संजय, नागेन्द्र, अनूप, अंशू, नन्दनी, आदित्य, गोविन्दा, दिलीप, सुनीता, रीता, अनीता आदि लोगों ने भागीदारी निभाया।
Blogger Comment
Facebook Comment