आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग बारह बजे उस समय गांव में कोहराम मच गया जब विद्यालय की छात्राओं ने एक व्यक्ति को बबूल से लटका हुआ देखा। जानकारी के मुताबिक रामयश यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र मुंशी यादव गंभीर थाना क्षेत्र के मई खरकपुर गांव का रहने वाला था । वह अपने चार भाइयों में रामपलट ,राम सकल ,चरण, में तीसरे नंबर का था मंगलवार के दोपहर गांव के पश्चिम हरिकृष्ण इंटर कालेज के पीछे खरकपुर पुरानी घरोही के पास डंबल के पोखर के पास बबूल के पेड़ में लटका हुआ रामयश को शव दिक । छात्राओं ने बगल में ही भैंस चरा रहे उसके भाई रामपलट से कहा कि कोई आदमी वहां बबूल के पेड़ में लटका हुआ है। रामपलट जब वापस आए तो देखकर आवाक रह गए और भागकर घर गए और परिजनों को इसकी सूचना दी । मृतक रामयश यादव के पुत्र प्रदीप यादव ने बताया कि इस प्रकार की घटना का कारण आर्थिक तंगी है। पिता ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और बहन की शादी की बात चल रही थी पैसों की व्यवस्था को ले कर वह परेशान थे । इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी बताया कि आत्महत्या का मुख्य कारण आर्थिक तंगी ही है। मृतक की पत्नी बिंदु यादव का रो रो कर बुरा हाल था , मृतक रामयश यादव के दो पुत्र और दो पुत्रियां है जिसमें कविता, प्रदीप, बबिता ,संदीप है। चौकी प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment