.

.
.

लाइन में लगे बैंक उपभोक्ताओं को छात्रो ने करवाया जलपान

बोंगरिया/आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर युनियन बैंक  आफ इण्डिया में 3 बजे भोर  से ही ग्राहकों  द्वारा कई दिनो से लाइन लगाकर पैसा निकालने को लेकर परेशान उपभोक्ताओं को युवा छात्रो द्वारा जल-पान करवाया गया । इस तरह की पहल से लाइन में खड़े लोगो ने काफी प्रसंशा किया। छात्र रोहित जायसवाल ने कहा कि हम सभी   छात्रों ने आपस में चन्दा इक्ट्ठा करके यह निस्चय किया की परेशान लोगों को कुछ  प्रदान की जाए और आज हम सभी ने कतार में खड़े लोगों को जल-पान करवाया । उन्होंने कहा की देख रहे थे कि कई दिनो से बैंक में भोर से ही बिना कुछ भी खाये पिये शाम तक बिना पैसा लिये  आम लोगों को घर लौटना पड़ जाता है। ऐसे लोगो का सहयोग करना हमारा  मानवीय  कर्तव्य हैं। इस अवसर पर सुनील कुमार,दुर्ग विजय,शैलेश चौहान,अंकुश चौहान,,सोनू कुमार,विपिन मौर्य आदि लोग उपस्थित रहें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment