फूलपुर/आजमगढ़। प्रसिद्ध सिनेतारिका व समाज सेविका शबाना आजमी ने सोमवार को मेजवा स्थित कैफी आजमी गर्ल इण्टर कालेज में छात्राओं संग असगर वजाहद के लिखे एक ड्रामा ( सबसे सस्ता गोश्त ) का मंचन देखा। शबाना आजमी ने सम्प्रदायिक मसले पर कालेज के छात्राओं द्वारा मंचित ड्रामे में समाज में व्याप्त सम्प्रदाय, समुदाय के झगड़े पर राजनैतिक अवसर वादिता के चहरे पर तमाचा बताया। उन्होने इस दौरान अपने पैतृक निवास फतेह मंजिल पर गांव व क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात करते हुए सभी की समस्यायें सुनी। अपने दो दिन के मेंजवां प्रवास के लिए शबाना आजमी रविवार रात दस बजे मेंजवां गांव पहुंची। दो दिन गांव में रहने के बाद मंगलवार वह मुम्बई के लिए प्रस्थान करेंगी। इस दौरान शबाना ने चिकनकारी सेंटर, शिक्षण संस्थानों का भी निरिक्षण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से। नम्रता गोयल, आशूतोष त्रिपाठी, शमीना, मुकेश सिंह, गोपाल, आशीष, सिताराम, सुरेन्द्र, ओमप्रकाश, मनोज, नीरज सहित आदि लोग थे।
Blogger Comment
Facebook Comment