.

.
.

नोटबंदी :आम आदमी की समस्याओं को देखते हुए सरकार का यह निर्णय गलत लग रहा - शबाना आज़मी



आजमगढ़ : बदलते जमाने के साथ महिलाओं के प्रति सामाजिक सोच में बदलाव लाने के लिए रामानंद सरस्वती पुस्तकालय ,जोकहरा द्वारा आजमगढ़ पुलिस लाइन परिसर में 'नई सोच, हिंसा मुक्त रिश्ते अभियान' की शुरुआत फिल्म अभिनेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी द्वारा किया गया। जिसमें आजमगढ़ के अलावा मऊ, जौनपुर , गाजीपुर जनपद की स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शबाना आजमी द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हिंसामुक्त रिश्ते बनाने की शपथ दिलाकर की गई। इस दौरान शबाना आजमी का कहना था कि समय आ गया है कि सामाजिक सोच में बदलाव आए और हिंसा मुक्त रिश्ते की शुरुआत हो , जिसके लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। वही नोट बंदी के बारे में सिने तारिका शबाना आजमी का कहना था कि सरकार को इसके लिए पूरी तैयारी पहले कर लेनी चाहिए थी क्योंकि आम आदमी की समस्याओं को देखते हुए सरकार का यह निर्णय गलत लग रहा है। उन्होंने कहा की वह इकोनॉमिस्ट तो नहीं है पर अभी जो हालात हो गए हैं उससे उन्हें लगता है की  निर्णय गलत है।   वही आजमगढ़ जनपद में हुयी रैली में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या द्वारा जनपद को पाकिस्तान से जुड़ी आतंकवाद की शाखा कहे जाने पर शबाना आजमी ने विरोध किया और कहा की उनसे सबूत मांगे जाने चाहिए थे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment