मुबारकपुर/आजमगढ़। शाखा मुबारकपुर यूनियन बैंक में कुछ बाहरी व्यक्ति व कुछ बैंक कर्मियों की मिलीभगत से सीधे साधे पूजीपतियों को ब्लैक मनी को सफेद कराने के लिए और भोले भाले गरीब बुनकर व किसान जनता से बैंक की कागजी खानापूर्ति दिखा कर पैन कार्ड दो हजार के लेन देन पर पैन कार्ड मांग कर नयी मुसीबत ला खड़ी कर दी है । मुबारकपुर के एक पत्रकार ने जब बैंक कर्मियों से नियमों के विरुद्ध कार्य करने पर जानकारी और और फोटो के लिए गया , तभी एक बैंक कर्मी उक्त पत्रकार से नोकझोंक करने लगा और उसकी मोबाइल छीनकर उसमें रखी कुछ किमती डाक्यूमेंट और फोटोग्राफ समेत अन्य प्रकार के रिकार्ड को डिलीट कर दिया। जब यह मामला मुबारकपुर नगर में चर्चित हुआ उसके बाद पत्रकार की शिकायत पर बैंक के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया और आनन फानन में एक टीम गठित कर मुबारकपुर नगर भेज दी गयी है । चचार्ओं से बाजार गर्म है की उपरोक्त मामला ब्लैक मनी को सफेद कराने से जुड़े होने का है , वहीँ बैंक के अधिकारी भी तरह से बैंक के प्रति कोई भी जोखिम उठाना उचित नहीं समझ रहे हैं। पत्रकार के साथ अभद्रता के साथ पेश होने के मामले पर बैंक के रीजनल मेनेजर ने गंभीरता से लिया और बैंक अधिकारी ने मुबारकपुर में डेरा डाल रखा। वही दुर्व्यवहार करने वाले पत्रकार से सुलह समझौते के लिए जुगाड़ में लग गये हैं । वहीँ अधिकारी द्वारा यह साफ कर दिया गया कि जांच कराने के बाद दोषी बैंक कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा। बैंक के जनपदीय आरओ राजेश यादव का कहना हैकि जांच हम स्वयं कर रहें है जो भी बैंक कर्मी अभद्रता किया उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही तय है ।
Blogger Comment
Facebook Comment