.

.
.

आजमगढ़ ने अपने डीएम का किया ऐतिहासिक स्वागत :सरकार देगी "यश भारती " सम्मान


आज़मगढ़ 30 नवम्बर 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा एशियन पैरा बैडमिन्टन चैम्पियन 2016 बीजिंग में स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त कर प्रथम नगर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। वहीँ डीएम आजमगढ़ की ऐतिहासिक उपलब्धि से गदगद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई तो दी ही शाम को सूचना मिली की प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी सुहास को "यश भारती संम्मान " देने की घोषणा भी कर दी है। जिसके अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा रू0 11 लाख की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किया जायेगा। यह अलंकरण समारोह दिनांक 01 दिसम्बर 2016 को अवध हास्पिटल चैरहा, कानपुर रोड, लखनऊ में पूर्वान्ह 11.00 बजे होना सुनिश्चित हुआ है। इसके पूर्व पजनपद आगमन पर आजमगढ़ के निवासियों का जन सैलाब बेलइसा चैराहे से स्वागत यात्रा के साथ स्टेडियम में आयोजित अभिनन्दन समारोह तक साथ-साथ रहा। विभिन्न चौराहों पर आजमगढ़ की जनता ने घरो से बाहर निकल आज के इस ऐतिहासिक पल को अपने दिलो मे कैद करने के लिए रोड शो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गोल्ड मेडललिस्ट सुहास एलवाई का स्वागत समारोह के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा एवं चैराहों पर जैसे पंचवटी गार्डेन बेलइसा, भारत स्वाभिमान (न्यास) पांतजलि योग समिति, रेलवे चैराहा पर साॅई शक्ति स्कूल, पूर्वाच्चल विकास आन्दोलन, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन सिनियर सेकेन्डरी गल्र्स स्कूल, तिरंगा चैराहा, रमा मल्टी स्पेशियलिटी हाॅस्पीटल, कृष्णा कालेज, बवाली चैराहे पर जीडी ग्लोबल स्कूल, चर्च चैराहे पर सीपीएस ग्रुप आॅफ स्कूल एवं बार कौंसिल के अधिवक्तगण, सुदर्शनदास अग्रवाल पेट्रोल पम्प, अग्रसेन चैराहे पर पंचायत विभाग द्वारा, नगर पालिक चैराहे पर नगर पालिका द्वारा, इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल, बड़ादेवा पर जिला महिला अस्पताल के समस्त स्टाफ द्वारा, संस्कार परिवार, फस्ट इन्डिया मार्ट द्वारा, वेस्ली इन्टर कालेज, चौक पर मारवाड़ी धर्मशाला समिति द्वारा, नेत्र मंदिर परिवार, जिला हाकी संघ, शिब्ली पीजी एवं इण्टर कालेज, केपी इण्टर कालेज, कान्सेप्ट फिजिक्स कोचिंग आजमगढ़ की जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस रोड शो के दौरान विभिन्न चैराहो एवं तिराहे पर छात्र/छात्राओं एवं आम जनता द्वारा सुहाल एलवाई को फूल-माल, बुके, पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिन्नदन किया। जगह-जगह पर जनपदवासियों द्वारा उनके सम्मान में छोटे-छोटे स्टाल लगाकर सम्मान एवं खुशी मंे मिष्ठान भी वितरित किया। इसी क्रम सुखदेव पहलवान स्पोटर्स स्टेडियम में उनके पहुंचने पर भव्य वगत किया गया। इस अवसर पर आयुक्त , डीआईजी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मंच पर बैठे सभ्रांत लोगो द्वारा तथा खेल संघ के लोग द्वारा उनको बुके देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुक्त महोदया नीलम अहलावत ने अपने दो शब्द में कहा कि शासन तथा प्रशासन तथा आम जनता के कार्यो को ध्यान में रखते हुए तथा उनमे तालमेल बैठाते हुए सुहास इस मुकाम पे पहुचे है। वे हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होने कहा कि “हम तो दरिया है, हमे हुनर मालूम है, हम जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा।“ इसी क्रम में डीआईजी ने जिलाधिकारी की खेल प्रभा को देखते हुए कहा कि जल्द ही ओलम्पिक खेल में एक और मेडल लाकर देश एवं प्रदेश के साथ-साथ जनपद आजमगढ़ का भी नाम रोशन करेगें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारे जिलाधिकारी हम सभी के लिए एक ऊर्जा के स्रोत्र है और उनका सफल नेतृत्व हम सभी के लिए प्रेरणा का भी स्रोत है। वे अपने नाम के लिए मोहताज नही है। उनको अब जनपदवासी गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी के नाम से जानने लगे है। जो हम सब के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर जिलाधिकारी की धर्म पत्नी और आजमगढ़ की डीडीसी ऋतु सुहास ने कहा कि हमारे साउथ इन्डियन में जब शादी होती है तो वहा कोई बरात नही जाता है। आज आजमगढ़ में लोगों ने ऐतिहासिकशानदार स्वागत कर इसकी कमी पूरी कर दी । उन्होने जिलाधिकारी के बारे में बताया कि जुनुन इतना था कि वे दिपावली में भी खेलने गये। वे अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए आज देश के लिए गोल्डमेडल लाये। इस अवसर छात्र/छात्राओं ने अपने स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया कि “जो तुने कहा वह कर दिखाया, चीन में भी तिरंगा फहराया, शहर में अपने दम पर खुशियां लाया, वो है सुहास एलवाई“ “आजमगढ़ ने ललकारा है सुहास एलवाई हमारा है“ “जहां में जिसने कीर्ति फैलाई, वो है हमारे सुहास एलवाई“। इसी क्रम में जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा चीन में खेले गये पलो को आम जनता के बीच शेयर किया। उन्होने बताया कि आज हमे महसूस हुआ कि हर घर एवं गली में मेरे भाई-बहन है। मैं इनको अपने दिलो की गहराईओ से धन्यवाद देता हॅू। आजमगढ़ की धरती में कुछ है जो इस धरती से कुछ करने के लिए जाता है तो वह लक्ष्य को प्राप्त कर ही आता है। उन्होने जनपद के यूवाओं से कहा कि आप जो बनना चाहते है जैसे डाक्टर, इनजिनियर इत्यादि उसे प्राप्त करनेे के लिए अपनी जी जान लगा दिजिए। अपने लक्ष्य को ही अपनी जीवन समझे। सफलता अवश्य मिलेगी परिणाम के बारे में न सोचे, बस अपने काम को करते रहिए। अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि आज हमे इतनी खुशी हो रही है कि मै इस खुशी के पल को एक कटोरी में रख कर अपने दिल के एक कोने में रख लूँ कि वह हमेशा महसूस होता रहें। इस अवसर पर आयुक्त महोदया, डीआईजी, सीडीओ, एडीएम (ई), एसडीएम सदर दिवाकर सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, छात्र/छात्राएं, खिलाड़ी, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, गौरव खन्ना इन्डिया बैडमींटन टीम के कोच, डा0 पीयूष यादव सहित आम जनता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment