.

.
.

कांग्रेस बैठक : जनता का ध्यान भटकाने के लिए की गयी नोटबन्दी: प्रवीण सिंह

आजमगढ। कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह के आवास जाफरपुर पर नोटबन्दी से होने वाली परेशानियों को दृष्टिगत करते हुए एक बैठक आहुत की गयी। बैठक में आठ नवम्बर मध्यरात्रि से लागू 500 व 1000 के नोट पर प्रतिबंध से होने वाली परेशानियों पर चर्चा की गयी। बैठक में विचार व्यक्त करते हुये कांग्रेस नेता प्रवीण  सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा नोट बन्दी आनन-फानन में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये जारी की गयी है। देश नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान द्वारा की जा रही हरकतों का कडाई से जबाव देने की उम्मीद पाले हुये था लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान द्वारा लगतार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। लगभग तीन सैनिक प्रतिदिन शहीद हो रहे हैं। जनमानस को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मुंहतोड़ जबाव देने के लिए हमला अवश्य करेंगे व कालेधन वापस लाने का लगातार दबाव के बीच जनता  का ध्यान भटकाने के लिए बिना तैयारी के ही निर्णय लिया गया।  इससे  गरीब व ईमानदार जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश का व्यापारिक घाटा भी बढ़ रहा है। रोज नये नियम जारी किये जा रहे हैं और बैंकों में भी करेंसी है ही नहीं ऐसा बैंककर्मी कह रहे हैं और बैंककर्मी भी मानसिक तनाव में हैं। गरीब जनता रोजमर्रा के कार्यो को छोड़कर लाइनों में लगी हुई है। जनता की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने 28 नवम्बर को देश बन्द का आह्वाहन किया है। बन्दी को सफल बनाने के लिए आमजनमानस व व्यापारियों से अपील है कि वह बन्दी को सफल बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जनहित में बन्द को सफल बनाये। बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष विवेक राय, मानबहादुर सिंह, अखिलेश, रामनयन पाण्डेय, प्रिंस सिंह, बृजेश, संजय, देवानन्द आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment