किसान,बुनकर,युवा ,व्यापारी एंव महिलाएं लाइन मे लग कर है त्रस्त- मुबारकपुर विधायक अमिलो/आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की एक कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को मुबाकरपुर विधानसभा क्षेत्र के अमिलो महाजन की बाग में जोन कोआर्डिनेटर चेतइराम की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन डा.उस्मान गनी की ने किया । मुख्य अतिथि मुबाकरपुर विस के बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली रहे । सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में इमरजेंसी जैसे हालात हो चुके हैं किसान, बुनकर, नौजवान अब रोड पर आ गए हैं। रोटी के लिए घमासान मचा हुआ है लेकिन केंद्र सरकार के कानों के तले जूं नहीं रेंग रहा उन्होंने कहा कि चार बजे भोर से ही जवान,बुजुर्ग,महिलाएं लाइन में लग जा रहा है। भूखे.प्यासे लोगों की अपनी रोजी रोजगार भी बाधित हो रहा है। लेकिन केन्द्र की सरकार चुनावी जंग एलान को हवा देकर अपनी राजनीति की रोटी सेकने में लगी है। उन्होंने कहा कि देश में चुनावी जंग का ऐलान लगभग हो चुका है इसके बाद यह तय होगा और आनेवाले चुनाव मे मोदी सरकार को हमारे कार्यकर्ता हिलाकर रख देंगे और समय तय करेगा कि कौन सियासत करेगा कौन नहीं करेगा। क्योंकि आज सभी वर्ग इस सरकार के तानाशाह रवैया से रोड पर आ चुका है । सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता लूट खसोट करने वाले सरकार की जालसाजी से ऊब चुकी है। अब समय बहुजन समाज पार्टी का आ गया है। विधायक ने याद दिलाया कि जब बहन जी की सरकार थी गुंडे, माफिया, मवाली सारे जेल में थे, उन्होंने सपा को भी कटघरे में खड़ा किया। 2012 के चुनाव में मुस्लिम समाज को सच्चर कमेटी का हवाला देकर उत्थान के लिए आरक्षण का लालच दिखाकर वोट लिया। लेकिन इस समाज के लिए कुछ भी नहीं हुआ मुसलमानों के साथ उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने 600 दंगे करा दिए सिर्फ अपनी सियासत की रोटी सेकने के लिए। गरीब मुसलमानों को दलितों को कुचलने का काम किया गया है तो इसका श्रेय अगर जाता है तो वह है कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, भरतीय जनता पार्टी को । श्री जमाली ने कहा कि सपा सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है, आने वाले समय जनता सब जान चुकी है। जनता अब बसपा की सरकार बनाने जा रही है। तब जा कर प्रदेश में अमन चैन मिलेगा और कड़ा कानून होगा। गुंडे माफिया,भू माफिया सभी जेल में नजर आयेंगे। प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो गई है । कार्यक्रम के अंत में विधायक जमाली ने उपस्थित जनता को हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। इस अवसर पर श्रीराम, इश्तियाक अहमद अजीजी, कृष्णकुमार शास्त्री विधानसभा अध्यक्ष,ब सपा युवा नेता अब्दुलाह अलाउद्ीन,कोषाध्यक्ष दिनेश मौर्या, अतीकुर्रहमान, विरेंदर, खालिक ,नाजिम, रामनाथ संतोष, गौतम, जमशेद गुड्डू आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment