फूलपुर/सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के जीयनपुर थाने के अंतर्गत अंजानशहीद बाजार में स्थित काशी गोमती क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पर सोमवार को कैश न होने पर ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त हो गया और गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग को घंटों जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल के उपरांत भी जब जाम नहीं समाप्त हुआ और लोग उच्चाधिकारियों से बात करने पर अड़ गए । इसके बाद सीओ सोहराब आलम व सगड़ी तहसीलदार के पहुंचने के उपरांत जिले से बैंक के अधिकारी से बात कर उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया गया कि आपको निराश नहीं होना पड़ेगा और आज पैसा बटेगा। इसके उपरांत ही जाम समाप्त हुआ। विदित हो क्षेत्र में नोट बंदी के बाद यूनियन बैंक व ग्रामीण बैंकों पर भारी भीड़ सुबह 5 बजे से ही लाइन लगाकर पैसे के लिए है किंतु पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं मिल रहा है। यह देखा गया है की ग्रामीण क्षेत्रों में कैश न होने पर लोग परेशान होकर मुख्य मार्ग को जामकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वह अपनी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाना चाहते हैं । सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुषों ने जाम में हिस्सा लिया उनका कथन था कि आज पांचवा दिन अंजानशाहीद ग्रामीण बैंक पर कैश ना होने से क्षेत्रीय लोगों को खाने तक के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। वही कुछ लोग लोगों द्वारा शादी विवाह व दवा हेतू पैसों को ले कर परेशान रहे। लोगों की परेशानियों का आलम यह रहा कि क्षेत्र के कई प्रधानों ने जाम को समर्थन दिया व उच्च अधिकारी के पहुंचने पर ही जाम समाप्त हुआ। बैंक प्रबंधक इकबाल का कथन था की पर्याप्त मात्रा में कै श नहीं मिल पा रहा है हमारे बैंक के एक अधिकारी ओपी राय गए हुए हैं कैश आने के उपरांत ही हम लोगों को दे पाएंगे व पुलिस अधिकारियों को अपने उच्चाधिकारी से फोन पर बात भी कराएं। जाम सुबह 10 बजे से 11.30 तक रहा जिससे राहगीरों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। इसी तरह फूलपुर में भी बड़े नोटों की बंदी के 21 वें दिन मंगलवार को भी बैंकों में लाइन लगने वाले गाहकों में कोई कमी नहीं आई। लाइन में लगे लोगों में पैसे के लिए अस्सी वर्ष के बूढ़े से लेकर दस वर्ष तक के बच्चे व गर्भवती महिलाऐं सुबह चार बजे से ही बैंको के सामने आ जमें थे। ठंड के मौसम में कई लोग बीमार होने के बाद भी लाइन में लगे देखे गये। मंगलवार से आरबीआई द्वारा नगद निकासी की तय सीमा बढ़ाये जाने के बाद भीड़ ज्यादा और कम नगदी को देखते हुए स्थानीय बैंक प्रबंधकों ने चार व पांच हजार रुपएं तक ही ग्राहकों को दिये जिसमें यूबीआई में कुछ लोगों को रद्दी सौ,पच्चास के नोट के बंडल भी थमा दिये गये। रद्दी नोट लेने से साफ इन्कार करने वालों को बहस के बाद दुसरे नोट बदल कर दिये गये। इस दौरान शादी विवाह के घर के लोग खासे परेशान नजर आऐ। कई लोग शादी का कार्ड दिखाकर विशेष सुविधा की अपील करते देखे गये। भीड़ को नियन्त्रित करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये। सरायमीर यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा सिकरौर सहबरी पर उपस्थित सभी महिला व पुरूष ग्राहकों ने बताया कि टोकन बाँटने के बाद भी रूपया मिल पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। कमलावती देवी,जमीता,ज्योति निवासी रसूलपुर ने बताया कि पिछले पन्द्रह दिनों से हम लोग आ रहें हैं टोकन भी कई दिन मिला किन्तु रूपया का दर्शन अभी तक नहीं हुआ है। बल्कि दो दिन किराना वाली दुकान व एक दिन बैंक कर्मी से ही उधार किराया लेकर जाना पड़ा है। कमलावती देवी ने बताया कि 21 व22 नवम्बर को मेरे भाई के लड़की की शादी थी किन्तु अपना जमा किया रूपया नहीं मिल पाया। वहीं मैमुन निसा,अजीजुन निसा,लीला चौहान,इन्द्रावती देवी,शोभावती,प्रमीला,मीना देवी ने बिलखते हुये बताया कि इस ठंड भरे मौसम में तीन बजे से आकर लाईन लगाते हैं और बैरंग वापस चले जाते हैं। बराबर में खड़े इमरान अहमद खान,अबरार अहमद व इकबाल अहमद ने सीधे आरोप लगाते हुये कहा कि क्या बताया जाय जो आमजन हैं उनके हिस्से में केवल लाईन लगाना ही है और जिसके सम्बन्ध बैंक कर्मियों से है उनको तो लाईन भी लगाना नहीं पड़ता है और भुगतान भी आवश्यकतानुरूप मिल जाता है। सिकरौर सहबरी के पूर्व प्रधान व बाजार के प्रमुख कारोबारी सर्वेश जायसवाल, मोहम्मद कासिम व राजकुमार सिंह उर्फ़ शनि सिंह ने बताया कि ऐसा नहीं है रूपया उपलब्ध रहने पर यथा सम्भव सबको कुछ न कुछ रूपया मिल जाता है। शुक्रवार को दो सौ लोगों को टोकन बँटा था किन्तु उससे अधिक लोगों को का वितरण किया गया। इसी क्रम में फूलपुर तहसील क्षेत्र के यूनियन बैक के अंबारी शाखा मे शुक्रवार से कैश नही मिलने से सोमवार पॉचवे दिन लोगो का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित ग्रामीणो ने अंबारी से अहरौला मार्ग पर शाखा के सामने जाम लगाा दिया। रोड पर बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। जिससे वाहनो के आवागमन ठप हो जाने से दोनो तरफ फँसे यात्री हलकान रहे। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि बैक कर्मचारियो पर मनमानी करने और मनचाहे लोगो को अधिक पैसा देने का आरोप लगायां। जाम की सूचना पाकर मौके पर अंबारी चौकी प्रभारी राजेश उपाध्याय अपने दल बल के साथ पहुॅचे और लोगो को समझाने लगे लेकिन कोई कुछ भी सुनने को तैयार नही था । लगभग ढाई घण्टे बाद 12 बजे फूलपुर कोतवाल अजीत कुमार सिह फोर्स के साथ पहुॅचे और अंबारी चौकी इन्चार्ज राजेश उपाध्याय के नेतृत्व मे भारी पुलिस बल के साथ सख्त रवैया अपनाते हुए भीड़ संभाला गया । जिससे जाम समाप्त हो गया। जबकि बैंक प्रबन्धक दिवाकर ने बताया कि लोग मुझे ही बैक के अन्दर नही जाने दे रहे थे । जबकि हमारे बैक मे शुक्रवार से पैसा नही आया है। जिसके कारण हम लोगों को पैसा नही दे सके। जाम हटने के बाद कैश आते ही बैक से पैसा मिलना शुरू हो गयां। वही माहुल नगर पंचायत स्थित पवई रोड पर यूबीआई व ग्रामीण बैक अहरौला रोड पर बैक के सामने माहुल एव इर्द गिर्द के गॉव के ग्रामीणो ने भी जाम लगाया । लगभग 3 घण्टे तक जाम लगने के कारण आवागमन बाधित रहा। जाम समाप्त कराने के लिए फूूलपुर नायब तहसीलदार व अहरौला थानाध्यक्ष अनिल प्रकाश सिह ने काफी मशक्कत करते हुए दोनो बैको के सामने लगे जाम को समझा बुझााकर समाप्त कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment