आजमगढ़.: आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नोटबंदी के विरोध में रिक्शा स्टैण्ड पर धरना व प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी पर विरोध में जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि देश के लगभग 10 बड़े उद्योगपतियों के पास बैंको का बकाया लगभग आठ लाख पचपन हजार करोड़ रूपया डूबा हुआ है और मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों के लगभग एक लाख 14 हजार करोड़ के कर्जे माफ कर देश का कालाधन आम आदमी के पास ढूंढ रही है जो हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि लोग बैंको की लाइनों में दम तोड़ रहे है। चुनाव के पहले मोदी स्विस बैंक से कालाधन लाकर सभी के खाते में 15-15 लाख रूपये देने की बात कहे थे। आज देश के लोगों की पाई पाई उद्योगपतियों द्वारा कंगाल किये गये बैंकों में जमा कराने की नोटबंदी योजना लागू कर किसान, जवान सभी का जीवन संकट में डाल दिया है। आम आदमी पार्टी नोटबंदी के पीछे हो रहे 8 लाख करोड़ के घोटाले को उजागर कर सड़क से संसद तक इस लड़ाई को लड़ेगें व उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के मोदी के मकसद को कामयाब नहीं होने देंगे। नगर अध्यक्ष तेज बहादुर यादव ने कहा कि नोटबंदी की योजना गरीब विरोधी है। इससे केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जायेगा। दलसिंगार यादव ने कहा कि नोटबंदी की योजना आर्थिक तानाशाही है। निहाल हासिम ने कहा कि इस योजना से देश का कत्तई भला नहीं होने वाला है बल्कि बेरोजगारी, मंहगाई व भूखमरी ही बढ़ेगी। वहीं राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि नोटबंदी की योजना लागू करने के पूर्व भाजपा के लोगों ने पूरे देश में जमीनें खरीदी व बैंकों में बड़ी मात्रा में कालेधन को सफेद किया गया। डा.सर्फुद्दीन ने कहा कि नोटबंदी की आड़ में बड़े उद्योगपतियों कर्जे चोरी से माफ करने की चाल है। धरने को वीरेन्द्र कुमार राय, अजीम आजमी, बीआर यादव, मीडिया प्रभारी रविन्द्र यादव, इसरार अहमद, शाहिद खां, रामरूप यादव, कमलेश सिंह, रमेश चन्द्र पाण्डेय, संतोष जायसवाल, उमेश सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह, संजय कुमार यादव, भरत लाल गौतम, सतीश कुमार, संजय दूबे, महेन्द्र प्रताप यादव, तनवीर रिजवी, सविता देवी चन्द्रावती, विद्यावती देवी, इन्दिरा देवी, विजय लक्ष्मी, अयाज उर्फ इमरान, रियाज उर्फ इमरान, चन्दन सिंह, डा. राजेश कुमार, बी. राम, विवेक यादव, साकेत राय, मु.नुरूज्जमा, नियाज अहमद, तंजीम अहमद, लालबहादुर गोंड, अबुलैश खां, मनीष कुमार राय, चक्रवती यादव, रामसिह यादव, अमरनाथ यादव, अमरजीत यादव, राजीव, अकलैन खां आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मुहम्मद अली ने किया तथा संचालन नगर अध्यक्ष तेज बहादुर यादव ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment