.

.
.

मण्डलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, मऊ का दबदबा



आजमगढ़। जनपद मुख्यालय के शिब्ली कालेज के मैदान में मण्डल स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2016  का गुरूवार को विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक रामचेत ने विजयी प्रतिभागियों  की सराहना करते हुए प्रान्तीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आजमगढ़ मण्डलका नाम रोशन करने की अपेक्षा की । समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. वी.के. सिंह ने कहा कि खेल से अनुशासन के गुण का विकास होता है। असफल प्रतिभागियों  को अगली प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने सफल एवं असफल छात्रों  के अनुशासित खिलाड़ी के रूप में प्रतिभाग  करने हेतु बधाई दी। श्री सिंह ने आयोजक मण्डल को भी बधाई दी। समारोह में माध्यमिक युवक क्रीड़ा परिषद के सचिव दिनेश कुमार सिंह को प्रान्तीय प्रतियोगिता हेतु एथलेटिक्स के चयनकर्ता के रूप में चुने जाने पर बधाई दी गयी। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन खेले गये खेलों मे मऊ जनपद ने प्रथम स्थान हासिल किया आजमगढ़ दूसरे स्थान पर रहा। मण्डल का बलिया जनपद को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में सीनियर बालक वर्ग में मऊ  के राहुल यादव, बालक जूनियर वर्ग में बलिया के राहुल यादव, सब जूनियर बालक वर्ग में सौरभ  साहनी को मण्डल चैम्पियन का गौरव मिला। बालिका वर्ग सीनियर में आजमगढ़ की किरन वर्मा, जूनियर वर्ग में आजमगढ़ की ही रानी राय एव सब जूनियर वर्ग में श्रेया मणि ने मण्डल चैम्पियनशिप अपने नाम किया। आयोजन सचिव दिनेश कुमार सिंह ने आगतजनों के प्रति आभार  प्रकट किया। समापन समारोह में मिर्जा यासिर बेग, डॉ राम बहादुर यादव, अबरार अहमद, नेसार अहमद, विनोद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, आफाक अहमद, रमेश राम, हितेश कुमार, गीता सिंह, दुर्गावती सिंह सुमन अस्थाना आदि का योगदान सराहनीय रहा। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment